Maths Paheli in Hindi |
Ganit Paheli in Hindi with Answer
गणित पहेली 74:
8 को लिखो 8 बार
उत्तर आये 1000 बताओ कैसे ?
Maths Paheli 74 :
8 ko likho 8 bar
uttar aye 1000 batao kesse ?
पहेली का उत्तर : 888
88
8
8
8
-----------
1000
-----------
गणित पहेली 75 :
1 से 100 के बीच कुल कितने 8 के अंक आते है ? या
1 से 100 तक गिनती में 8 कितनी बार आता है?
Maths Paheli 75 :
1 se 100 ke beech kul kitne8 ke ank ate ha ?
पहेली का उत्तर :
8,18,28,38,48,58,68,78,
80,81,82,83,84,85,86,
87,88,89,98= 20 बार
8,18,28,38,48,58,68,78,
80,81,82,83,84,85,86,
87,88,89,98= 20 बार
गणित पहेली 76 :
8 + 11 = ?Maths Paheli for kids :
8 + 11 = ?पहेली का उत्तर : पहले अंक को पहले और
दूसरे अंक के गुणन फल को जोड़कर मिलेगा।
दूसरे अंक के गुणन फल को जोड़कर मिलेगा।
1+ (1x4)=5
2+ (2x5)=12
3+ (3x6)= 21
8+ (8x11)= 96
2+ (2x5)=12
3+ (3x6)= 21
8+ (8x11)= 96
यानी की उत्तर 96 है
नमस्कार दोस्तों, सरल हिंदी पहेली आपके लिए रोज नई-नई पहेलियाँ लेकर आते है। और हम इन मैथ्स पहेलियों के खजाने में और नई गणित पहेलियों को जोड़ रहे है। मैथ्स पहेलियाँ अच्छी लगे तो अपने परिवार और दोस्तों के साथ संजा करे। और उनके दिमागी क्षमता देखे क्या वह इन मैथ पहेलियों के उत्तर दे पाते है। अगर आप चाहे तो, इन पहेलियों की फोटो को डाउनलोड कर फोटो भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ संजा कर सकते है। तो यह गणित पहेलियाँ कैसी लगी हमे जरूर कमेंट कर नीचे बताए धन्यवाद।
Hello friends, today Saral hindi paheliyan website is publish maths paheliyan for you. we regularly add or update maths puzzles in the treasure of paheli or puzzles collection. if you like these math paheli share them with your family and friends and check their mind power can they solve these math paheli or not. You can also download these ganit paheli or Maths Puzzles by pressing on image and then save image and share them with you frineds and family on whatsapp. Thank you for visiting have a nice day.
0 comments:
If you have such amazing Paheli / puzzels / Riddles / Quiz, etc.
Please share with us in Comment box thank you.