Paheliyan in Hindi with Answer for Kids

सरल हिंदी पहेली में हम आप के लिए नई-नई मजेदार पहेलियाँ बच्चो और बूढ़ो सबके लिए लेकर आते रहते है। तो आज की मजेदार पहेलियों को आपने शायद ही सूनी होगा और अगर सुना होगा तो आज सही उत्तर जान लेगे। तो चले आज की मजेदार पाहेकियों के बारे में बात करे और साथ में उन पहेलियों का उत्तर भी जाने ।

सरल हिंदी पहेलियाँ वेबसाइट में  121 से भी आदिक मजेदार पहेलियों का भंडार, जो शायद ही आपने कभी बूझी हो। तो चलिए पहेली का उत्तर खोजने में हम आपकी मदद करते है। और आपको भी हमारा साथ देना होगा इन पहेलियों को अपने दोस्तों परिजनों के साथ संजा कर, हमारा मनोबल बढ़ाना होगा। तो पहेलियों की ओर चलने से पहले बतादे की अगर आप के पास भी ऐसी मजेदार पहेलियाँ हो, तो आप हमारे साथ नीचे कमेंट में जरूर शेयर करे। 

61 मजेदार हिंदी पहेलियाँ | 61 Paheliyan in Hindi with Answer

प्रथम 5 हिंदी पहेलियाँ ( Hindi Paheliyan for Kids ) की सूची नीचे है |

दूध की कटोरी में काला पत्थर, जल्दी से तुम बताओ सोचकर। 
काली-काली एक चुनरिया, जगमग-जगमग करते मोती, आ सजती धरती के ऊपर, जब सारी दुनिया सोती ? 
आँखे दो हो जाए चार, मेरे बिना कोट बेकार, घुसा आँखो में मेरा धागा, दरजी के घर से मैं भागा। 
धरती में मैं पैर छिपाता, आसमान में शीश उठाता। हिलता पर कभी न चल पाता, पैरों से हूँ भोजन खाता, क्या नाम है मेरे भ्राता। 
लाल-टेन पंखो में, उड़े अंधेरी रात में, जलती बाती बिना तेल के, जाड़े व बरसात में। 

पहेलियाँ 6-15 हिंदी में ( Paheliyan in Hindi for Kids):
तीन अक्षरों का मेरा नाम, आदि कटे तो चार। कैसे हो तुम मैं जानूँ, बोलो तुम सोच-विचार।
छोटा हूँ पर बड़ा कहलाता, रोज दही की नदी में नहाता।
कभी बड़ा हो कभी हो छोटा, माह में एक दिन में हु सोता। 
दो किसान लड़ते जाये, उनकी खेती बढ़ती जाये ।
10 शुरू कटे तो नमक बने, मध्य कटे तो कान। अंत कटे तो काना बने, जो न जाने उसका बाप शैतान।
11बनाने वाला उसका उपयोग नही करता, उपयोग करने वाला उसे देखता नही, देखने वाला उसे पसंद नही करता जवाब जरूर देना है ? 
12 हाथ में  हरा, मुँह में लाल, क्या चीज है बताओ प्यारे लाल। 
13 मध्य कटे तो बाण बने, आदि कटे तो गीला, तीनों अक्षर साथ रहें, तो पक्षी बने रंगीला। 
14 मैं हुँ एक अनोखी रानी ,पैरों से पीती हूँ पानी। 
15लाल-लाल डिबिया पीले है खाने, डिबिया के भीतर मोती के दाने। 

पहेलियों के Photos download करे और अपने परिवार और दोस्तों को Whatsapp share करे। 

[ पहेली हिंदी में ( Paheli in Hindi ) - 1 ]

दूध की कटोरी में काला पत्थर, जल्दी से तुम बताओ सोचकर

Paheli Answer : आँख / Eye 

[ हिंदी पहेली ( Paheli in Hindi ) - 2 ]

काली-काली एक चुनरिया, जगमग-जगमग करते मोती, आ सजती धरती के ऊपर, जब सारी दुनिया सोती

Paheli Answer: रात 

[ हिंदी पहेली ( Paheli in Hindi ) - 3 ]
आँखे दो हो जाए चार, मेरे बिना कोट बेकार, घुसा आँखो में मेरा धागा, दरजी के घर से मैं भागा

Paheli Answer: बटन 

[ हिंदी पहेली ( Paheli ) - 4 ]
धरती में मैं पैर छिपाता, आसमान में शीश उठाता। हिलता पर कभी न चल पाता, पैरों से हूँ भोजन खाता, क्या नाम है मेरे भ्राता।

Paheli Answer : पेड़ 
Paheli Answer: अचार 

[ हिंदी पहेली ( pheliya ) - 7 ]
छोटा हूँ पर बड़ा कहलाता, रोज दही की नदी में नहाता।

Paheli Answer: दही बड़ा 

[ हिंदी पहेली ( Paheli in Hindi ) - 8 ]
कभी बड़ा हो कभी हो छोटा, माह में एक दिन में हु सोता।

Paheli Answer: चंद्रमा / Moon 

[ हिंदी पहेली ( Hindi Paheli ) - 9 ]
दो किसान लड़ते जाये, उनकी खेती बढ़ती जाये ।

Paheli Answer: स्वेटर की बुनाई 

[ हिंदी पहेली ( Paheli ) - 10 ]
शुरू कटे तो नमक बने, मध्य कटे तो कान। अंत कटे तो काना बने, जो न जाने उसका बाप शैतान।

Paheli Answer: कानून 

[ हिंदी पहेली ( Paheli ) - 11 ]
बनाने वाला उसका उपयोग नही करता, उपयोग करने वाला उसे देखता नही, देखने वाला उसे पसंद नही करता जवाब जरूर देना है ?

Paheli Answer: कफ़न (कब्र)

[ हिंदी पहेली ( Paheli ) - 12 ]
हाथ में  हरा, मुँह में लाल, क्या चीज है बताओ प्यारे लाल।

Paheli Answer: पान 

[ हिंदी पहेली ( Paheli ) - 13 ]
मध्य कटे तो बाण बने, आदि कटे तो गीला, तीनों अक्षर साथ रहें, तो पक्षी बने रंगीला।

Paheli Answer: तीतर 

[ हिंदी पहेली ( Paheli ) - 14 ]
मैं हुँ एक अनोखी रानी ,पैरों से पीती हूँ पानी

Paheli Answer: लालटेन / दीया / दीपक 

[ बच्चों की हिंदी पहेली ( Bacho ki Hindi Paheli ) - 15 ]
लाल-लाल डिबिया पीले है खाने, डिबिया के भीतर मोती के दाने।

Paheli Answer: अनार 


[ हिंदी पहेलियाँ ( Paheliyan in Hindi ) - 16-40 ]
16 
एक आदमी 10 दिन बिना सोए कैसे रह लेता है। 
17 दिन में आता है रात में गुम हो जाता है, बताओं वो क्या कहलाता है। 
18 कान मरोड़ो पानी दूंगा, नहीं दाम में कुछ भी लूँगा। 
19 जा को जोड़ बने जापान, बड़े-बड़ो के मुँह की शान। 
20 एक पहेली सदा नवेली, जो बूझो सो जिंदा, जिंदा में से मुर्दा निकले, मुर्दा में से जिंदा।? 
21 दो अक्षर का मेरा नाम, हरदम रहता मुझे जुखाम, कागज़ है मेरा रुमाल, भईया मेरा क्या है नाम ? 
22 जेब में कुछ है, फिर भी जेब खाली है, बताओ क्या है? 
23 बिना तेल के जलता है पैर बिना वो चलता है, उजियारे को बखेर कर अंधियारे को दूर करता है।
24 बताओं ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे बांटने पर बढ़ती है। 
25 आते-जाते दुःख है देते, बीच में देते आराम, कड़ी-दृष्टि (देखभाल) रखना इन पर सदा सुबह और शाम। ? 
26 नहीं चाहिए इंजन मुझको, नहीं चाहिए खाना, मुझ पर चढ़कर आसपास का, कर लो सफर सुहाना। ? 
27 गिन नहीं सकता कोई, है मुझसे ही रूप, दिमाग को ढके रखता सर्दी, बरसात व धुप। ? 
28 यह हमको देती आराम, यह ऊँची तो ऊँचा नाम, बड़े-बड़े लोगों को देखा, इसके लिये होता संग्राम। 
29 एक फूल ऐसा खिला है, जिसकी अजब है कहानी। एक पत्ते के ऊपर दूसरा पत्ता, दुनिया है इसकी दीवानी। 
30 काली है, लेकिन कोयला नहीं। लंबी है मगर डंडी नहीं, बांधी जाती है, पर डोर नहीं, बताओं यह क्या है? 
31 लम्बी पूँछ पीठ पर रेखा, दोनों हाथों खाते देखा ? 
32 एक घोडा ऐसा जिसकी छः टाँगे दो सुम, और तमाशा ऐसा देखा पीठ के ऊपर दुम। 
33 बिना पंख के उड़े आकाश लंबी पूछ हमारे पास। 
34 बाल नुचे कपड़े फटे मोती लिए उतार। यह बिपदा कैसी बनी जो नंगी कर दई नार। 
35 हरी डिब्बी, पीला मकान, उसमें बैठे कल्लू राम। 
36 जो तुझमे है वह उसमे नहीं, जो झंडे में है वह डंडे में नहीं। 
37 बेशक न हो हाथ में हाथ, जीता है वह आपके साथ। 
38 कमर पतली, पैर सुहाने, कहीं गए होंगे बीन बजाने।
39 एक हाथ का प्राणी अचल, हाथ हिलाओ निकले जल।
40 आपस में ये मित्र बड़े हैं चार पड़े है चार खड़े है। इच्छा हो तो उस पर बैठो, या फिर बड़े मजे से लेटो। 

16-40 पहेलियाँ हिंदी में उत्तर सहित ( Paheliyan in Hindi with Answer for Kids ) 

[ पहेली ( Paheli ) - 16 ]
एक आदमी 10 दिन बिना सोए कैसे रह लेता है।
Paheli Answer: रात में सोकर। 
पहेली में कहा गया है एक आदमी 10 दिन बिना सोये कैसे रह लेता है अगर वह रात को सो लेगा तो दिन में सोए बिना भी रह लेगा। 

[ हिंदी पहेली ( Paheli ) - 17 ] 
दिन में आता है रात में गुम हो जाता है, बताओं वो क्या कहलाता है।
Paheli Answer: सूरज 

[ हिंदी पहेली ( Paheli ) - 18 ] 
कान मरोड़ो पानी दूंगा, नहीं दाम में कुछ भी लूँगा।
Paheli Answer: नल 

[ पहेली हिंदी में ( Paheliya ) - 19 ] 
जा को जोड़ बने जापान, बड़े-बड़ो के मुँह की शान।
Paheli Answer: पान 

[ बच्चो की मजेदार हिंदी पहेली ( Majedar Paheli ) - 20 ] 
एक पहेली सदा नवेली, जो बूझो सो जिंदा, जिंदा में से मुर्दा निकले, मुर्दा में से जिंदा।?
Paheli Answer: अंडा 

[ पहेली ( Kids Paheli ) - 21 ] 
दो अक्षर का मेरा नाम, हरदम रहता मुझे जुखाम, कागज़ है मेरा रुमाल, भईया मेरा क्या है नाम ?
Kids Paheli with Answer: पेन 

[ पहेली ( Paheli ) - 22 ] 
जेब में कुछ है, फिर भी जेब खाली है, बताओ क्या है?
Paheli Answer: जेब में छेद है। 

[ पहेली ( Paheli ) - 23 ] 
बिना तेल के जलता है पैर बिना वो चलता है, उजियारे को बखेर कर अंधियारे को दूर करता है।
Paheli Answer: सूरज 

[ पहेली ( Paheli ) - 24 ] 
बताओं ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे बांटने पर बढ़ती है।
Paheli Answer: ज्ञान 

[ पहेली ( Paheli in hindi for kids ) - 25 ] 
Paheliyan in Hindi with Answer
Paheli Answer: दांत 

[ हिंदी पहेली ( Paheli ) - 26 ] 
नहीं चाहिए इंजन मुझको, नहीं चाहिए खाना, मुझ पर चढ़कर आसपास का, कर लो सफर सुहाना।
Paheli Answer: साईकिल

[ कठिन पहेली ( Kathin Paheli ) - 27 ] 
गिन नहीं सकता कोई, है मुझसे ही रूप, दिमाग को ढके रखता सर्दी, बरसात व धुप।
कठिन पहेली उत्तर : बाल 

[ आसान पहेली ( Easy Paheli ) - 28 ] 
यह हमको देती आराम, यह ऊँची तो ऊँचा नाम, बड़े-बड़े लोगों को देखा, इसके लिये होता संग्राम।
Paheli Answer: कुर्सी (कुरसी) 

[ हिंदी पहेली ( Paheli ) - 29 ] 
एक फूल ऐसा खिला है, जिसकी अजब है कहानी। एक पत्ते के ऊपर दूसरा पत्ता, दुनिया है इसकी दीवानी।
Paheli Answer: पत्ता गोभी 

[ हिंदी पहेली ( Paheli ) - 30 ] 
काली है, लेकिन कोयला नहीं। लंबी है मगर डंडी नहीं, बांधी जाती है, पर डोर नहीं, बताओं यह क्या है?
Paheli in Hindi with Answer: चोटी 

[ पहेली इन हिंदी ( Paheli in Hindi ) - 31 ] 
लम्बी पूँछ पीठ पर रेखा, दोनों हाथों खाते देखा ?
Paheli Answer: गिलहरी 

[ पहेली हिंदी में ( Paheli in Hindi ) - 32 ] 
एक घोडा ऐसा जिसकी छः टाँगे दो सुम, और तमाशा ऐसा देखा पीठ के ऊपर दुम।
Paheli Answer: तराजू 

[ पहेली इन हिंदी ( Paheli ) - 33 ] 
बिना पंख के उड़े आकाश लंबी पूछ हमारे पास।
Paheli Answer: पतंग (Patang)

[ खतरनाक पहेली ( Khatarnak  Paheli ) - 34 ] 
बाल नुचे कपड़े फटे मोती लिए उतार। यह बिपदा कैसी बनी जो नंगी कर दई नार।
Paheli Answer: भुट्टा (छल्ली) 

[ पहेली इन हिंदी ( Paheli ) - 35 ] 
हरी डिब्बी, पीला मकान, उसमें बैठे कल्लू राम
Paheli Answer: पपीता और बीज 

[ पहेली इन हिंदी ( Paheli in Hindi ) - 36 ] 
जो तुझमे है वह उसमे नहीं, जो झंडे में है वह डंडे में नहीं
Paheli Answer: झ 

[ पहेली इन हिंदी ( Paheli ) - 37 ] 
बेशक न हो हाथ में हाथ, जीता है वह आपके साथ।
Paheli Answer: परछाई 

[ पहेली इन हिंदी ( Paheli ) - 38 ] 
कमर पतली, पैर सुहाने, कहीं गए होंगे बीन बजाने।
Paheli Answer: मच्छर 

[ पहेली इन हिंदी  ( paheliyan ) - 39 ] 
एक हाथ का प्राणी अचल, हाथ हिलाओ निकले जल।
Paheli Answer: हैण्ड पम्प 

[ पहेली ( Paheli ) - 40 ] 
आपस में ये मित्र बड़े हैं चार पड़े है चार खड़े है। इच्छा हो तो उस पर बैठो, या फिर बड़े मजे से लेटो।
Paheli Answer: खाट 

41 
बिल्ली की पूँछ हाथ में, बिल्ली रहे इलाहाबाद में। 
42 खड़ी करो तो गिर पड़े, दौड़ी मीलों जाए। नाम बता दो इसका, यह तम्हे हमें बिठाए। 
43 जंगल में मायका, गाँव में ससुराल, गाँव आई दुल्हन उठ चला बवाल। 
44 हाथ, पैर नहीं जिसके न कहीं आता-जाता फिर भी सारी दुनिया की खबरें हमें सुनाता। 
45 हवालात में बन्द पड़ी हूँ, फिर भी बाहर पाओगे। पैर के सैर करुँ मैं बिन मेरे मर जाओगे। 
46 सिर पर कलगी पर मैं न चन्दा गरजे बादल, नीचे बन्दा।
47 अजब सुनी एक बात, नीचे फल और ऊपर पात।
48 चलने को तो चलता हूँ, गर्मी में सुख पहुंचाता हूँ। पैर भी है मेरे तीन, मगर आगे बढ़ नहीं पाता हूँ।
49 बारह घोड़े , 30 गाड़ी ,365 करें सवारी। 
50 लाल गाय लकड़ी खाय ,पानी पिये मर जाये। 
51 कट-कट गया हुआ हल, सब्जी खाएंगे उसे हम कल।
52खड़ा द्वार पर ऐसा घोडा, जिसने चाहा पेट मरोड़ा। 
53धक-धक मैं हूँ करती, फक-फक धुँआ फेंकती, बच्चे बूढ़े मुझ पर चढ़ते, निशानों पर मैं दौड़ती। 
54पत्थर पर पत्थर पत्थर पर पैसा बिना पानी के घर बनावे वह कारीगर कैसा ? 
55ये धनुष है सबको भाता, मगर लड़ने के काम न आता। 
56काली नदी सुहावनी, पीले अण्डे दे, जो आये आदमी, सभी समेट ले जाए। 
57पेट में अंगुली सिर पर पत्थर, जल्दी से बताओ उसका उत्तर। 
58एक पेड़ की तीस हैं डाली, आधी सफेद और आधी काली। 
59एक पहेली मैं बुझाऊँ, सिर को काट नमक छिड़काउ। 
60मिट्टी का बनाया मकान, लोहे की छत्त लगाई, सुबह शाम उस घर में, रोजाना आग लगाई। 
61खाली पेट बड़ी मस्तानी, लोग कहें पानी की रानी ।

पहेलियों के उत्तर ( Paheli Answer ) (41-61) 
41 
पतंग 
42 साईकिल 
43 झाड़ू 
44 रेडियो 
45 हवा 
46 मोर 
47 अनानास 
48 पंखा 
49 साल , महीने , दिन 
50 आग 
51 ताला 
52खड़ा द्वार प
53रेलगाड़ी 
54मकड़ी
55इन्द्र्धनुश
56पकौड़ी
57अँगुठी 
58महीना 
59खीरा 
60चूल्हा और तवा
61मछली 
आप हमें फेसबुक, यूट्यूब पर रोजना नई-नई पहेलियों के लिए फॉलो जरूर करे:
Facebook >  Click Here
Youtube   > Click Here


Previous Post
Next Post
Related Posts

1 comment:

If you have such amazing Paheli / puzzels / Riddles / Quiz, etc.
Please share with us in Comment box thank you.